कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को बड़ी कामयाबी, HLL ने लोन्च किया कोरोना एंटी बॉडी किट, जाने क्या है इसकी कीमत
आफताब फारुकी
नई दिल्ली: भारत ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक बड़ी कामयाबी हासिल किया है। बिज़नस टुडे की एक रिपोर्ट और समाचार एजेंसी ANI द्वारा प्रकाशित एक समाचार के अनुसार HLL लाइफकेयर लिमिटेड ने कोरोनावायरस की एंटीबॉडी किट बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है।
HLL Lifecare Limited, a Central Government Enterprise under Ministry of Health & Family Welfare has developed rapid antibody diagnostic kit for #COVID19. pic.twitter.com/M8OCfqMjaF
— ANI (@ANI) April 7, 2020
बता दें कि कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में यह कामयाबी खासी महत्वपूर्ण है, इस किट को NIV पुणे द्वारा मान्य और अनुमोदित किया जा चुका है साथ ही IMR ने इसके इस्तेमाल की अनुमति भी दे दी है। एएलएल लाइकेयर, केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत संचालित होती है। इस किट की मदद से मरीज के सीरम, प्लाजमा या खून लेकर एंटीबॉटी की पहचान की जा सकती है।
बिज़नस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार इस किट ने इसी सप्ताह समस्त अनुमति प्राप्त कर लिया है। इसकी अनुमानित कीमत भारत में मात्र 380 रुपया बताया जा रहा है।