लखीमपुर खीरी- गश्त पर निकली पुलिस पर जनता ने बरसाये फुल
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी÷ शहर के मोहल्ला ललिता नगर में गुरुवार को गश्त पर निकली कोतवाली पुलिस पर लोगों ने अपनी छतों से फूल बरसाए। साथ ही पुलिस टीम का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया गया। पुलिस ने भी लोगों से अपील की कि वह बेवजह घरों से बाहर न निकले। डिस्टेंस का पालन कर पुलिस का सहयोग करे। ताकि मिलकर कोरोना को हराया जा सके।
गुरुवार को शहर कोतवाल अजय मिश्रा, इंस्पेक्टर क्राइम पान सिंह, एसआई शिव प्रकाश पांडे, संतोष राय, दीपक राय और रामसमुज सरोज, एसओ महिला छोटे लाल और टीएसआई सूर्यमणि के साथ शहर में गश्त कर रहे थे। पुलिस टीम जब शहर के मोहल्ला ललिता नगर में पहुंची तो लोग अपने घरों की छतों पर चढ़ गए और पुलिस टीम पर फूलों की वर्षा करने लगे। फूलों की वर्षा के साथ ही लोगों ने ताली बजाकर पुलिस टीम का उत्साह वर्धन भी किया।
पुलिस ने भी लोगों से अपील की कि वह मास्क लगाएं। एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें। बिना वजह सड़कों पर न निकले। व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। अगर किसी को कोई समस्या है तो वह पुलिस के सीयूजी नंबरों पर संपर्क कर सकता है। पुलिस उनकी मदद के लिए हर समय तैयार रहेगी। इंस्पेक्टर अजय मिश्रा ने लोगों से कहा कि इस मुश्किल घड़ी में पुलिस उनकी मदद के लिए हर समय तैयार है। वह लोग भी पुलिस की मदद करे। एकजुटता से ही कोरोना की लड़ाई जीती जा सकती है।