14 अप्रैल के बाद लॉक डाउन बढ़ता है तो उसका पालन करें: एड शुऐब
गौरव जैन
रामपुर। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एड शुएब मोहम्मद खाँ ने प्रेस को अपने जारी करते बयान में कहा कि आप सभी जिला रामपुर वासियों व देशवासियों से एक विनम्र अपील है कि आप लोग इस कठोर समय मे लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन व सरकार का जो सहयोग अपने अपने घरों में रहकर कर रहे हैं मैं मन से उनकी प्रशंसा करता हूँ तथा साथ ही साथ आपसे एक और सहयोग की अपील करता हूँ कि अब 21 दिन के लॉकडाउन के बाद, 14 अप्रैल के बाद भी अगर सरकार लॉक डाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय लेती है तब भी कृपया आप उसको किसी प्रकार से गलत न समझते हुए अपने हित मे व अपने देश के हित में उचित निर्णय समझकर ही सहयोग करते रहे।
यह याद रखें सब कुछ तभी सम्भव है जब हम सुरक्षित है जब हम ही नही रहेगें तो कहाँ से करेगे सारे काम। इसलिए सभी लोग अच्छे से सहयोग करते रहे और किसी प्रकार की गलतफहमी व अफवाहो से बचें । प्रशासन द्वारा जो सावधानियां बताई जा रही है उनका पालन करें और गरीबो की भी मदद किसी न किसी तरह करते रहे। सोशल डिस्टेन्स का भी पूरा ख्याल रखें और किसी भी प्रकार की कार्यवाही होने से बचे।
राष्ट्रहित में समर्थन करें ,अपने अपने घरों में ही रहे क्योकि कोरोना वाइरस से जीतने का यही सबसे कारगर उपाय है,खुद सुरक्षित रहे और अपने परिवार को सुरक्षित रखें, समाज को स्वच्छ बनाएं, सुंदर बनाएं और मानवता का संदेश किसी न किसी तरह से देते रहे क्योकि “मानवता से बड़ा कोई कर्म नही कोई धर्म नही “आपका सहयोग सराहनीय है व जिला प्रशासन रामपुर को धन्यवाद कहे।