कोरोना का जारी है कहर – संक्रमितो की संख्या हुई 9 हज़ार पार, मृतकों की संख्या भी हुई 300 पार
Highlights
- देशभर में अब तक 9152 पॉजिटिव केस
- देश में अबतक 308 मरीजों की हो चुकी मौत
- दिल्ली में अब तक 43 हॉटस्पॉट सील किए गए
आफताब फारुकी
डेस्क.देश में कोरोना का कहर जारी है। ताज़ा आकड़ो के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हज़ार जहा पार कर गई है, वही इस वायरस की चपेट में आने वाले 308 लोगो की मौत हो चुकी है।
आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार ताज़ा आकड़ो के अनुसार देश में अब तक कुल 9152 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है। वही दूसरी तरफ एक अच्छी खबर ये है की अब तक कुल 857 मरीजों को स्वास्थ लाभ मिला है और वो ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। वही इस वायरस के संक्रमण में आकर अब तक कुल 308 लोग काल दे गाल में समा चुके है।
इस दौरान रविवार को मुंबई में कोरोना के 152 मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हो गई। दूसरी तरफ दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 85 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से जुड़े अपडेटस हम आपको लगातार देते रह रहे है। साथ ही साथ हम आपसे अपील करते है कि इसके संक्रमण से बचाव हेतु घरो में रहे। हाथो को अच्छी तरफ से धोते रहे। मास्क का उपयोग करे। किसी भी समस्या पर तत्काल स्थानीय अस्पताल में चिकित्सको को दिखाये और उनकी सलाह ले। सुरक्षित रहे, याद रखे जान है तो जहान है। आप अपने पड़ोस में उन घरो का भी ख़याल रखे जो गरीब है।