वाराणसी – एक ही दिन में मिले पांच नए कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स
अहमद शेख
वाराणसी वाराणसी में कोरोना संक्रमितो की संख्या में अचानक एक बड़ा इजाफा हुआ है। आज वाराणसी में कुल 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए है। इनमे एक नक्खीघाट, एक मदनपुरा, दो पाण्डेयहवेली और एक हैदराबाद का जमाती है। इसके बाद वाराणसी में कुल 27 जमात के लोगो में से 24 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
इन सभी पांचों का सबंध दिल्ली की जमात या उनसे संक्रमित हुए व्यक्तियों से है। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि पहला व्यक्ति मदनपुरा निवासी 55 वर्षीय, दूसरा हैदराबाद निवासी 40 वर्षीय और तीसरा नक्कीघाट निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग है। इनमें से तीनों का पहला टेस्ट नेगेटिव आया था। इसके अलावा संक्रमित लोगों में दो बहन भाई हैं जिनमें चौथा एक 19 वर्षीय लड़का और पांचवां एक 21 वर्षीय लड़की है। ये दोनों पांडेय हवेली के एक ही घर के निवासी हैं। इस प्रकार वाराणसी में कुल पॉजिटिव केसेस की संख्या 14 हो गई है।
डीएम कौशल राज शर्मा ने आगे बताया कि जमात में शामिल तेलंगाना की पांच महिलाएं इनके घर दो दिन तक रुकी थीं। जमात के लोग जिस भी मस्जिद या घरों में रुके थे उनके कांटेक्ट को ट्रेस किया गया था। इसी के अंतर्गत इनके सैंपल लिए गए थे। इन दोनों को भी दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करवा दिया गया है।
इसके साथ जमात में शामिल दो व्यक्ति, एक मदन पुरा निवासी और एक कर्नाटक का (दोनों मदनपुरा में कॉउंटेड) और इसके अलावा एक लोहता का मिलाकर कुल तीन व्यक्तियों की दूसरी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आ गई है। यह तीन मरीज अब कोरोना पॉजिटव नही रहे।