रमजान के पवित्र माह में में रोजा रखने और इबादत करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन करेगा हर सहयोग
प्रदीप दुबे विक्की
भदोही। रमजान को लेकर डीएम और एसपी ने शहर के उलेमाओं और सभासदों के साथ बातचीत की। इस दौरान जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह कहा की लॉकडाउन के दौरान 25 अप्रैल से शुरू होने वाले पवित्र माह रमजान में रोजा रखने और इबादत करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी सहयोग करने के लिए प्रशासन तैयार है। इस पर उलेमाओं ने रमजान में संभावित समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि सेहरी और इफ्तार के वक्त प्रशासन इतनी ढील दे कि रोजे के दिनों में जरूरी चीजें लोगों को आसानी से मिल सके।
रमजान में लोगों को खजूर और बर्फ की ज्यादा जरूरत पड़ती है। बिजली अफ्तार और सेहरी के टाईम सुचारू रूप से रहे। इस पर डीएम और एसपी ने भरोसा दिलाया कि खजूर और बर्फ की दुकानें मोहल्लों में खुलवा दी जाएगी। बिजली व्यवस्था ठीक रहेगी। रमजान माह में होने वाली विशेष नमाज के विषय मे स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि तराबी की नमाज पढ़े लेकिन मस्जिद में 4 लोगों से ज्यादा न रहे। मस्जिद में इमाम और मोअज्जिन ही रहें। एसपी ने कहा कि भदोही कंट्रोल नंबर जारी किया गया हैं कोई भी परेशानी हो इन पर काल कर सकते हैं। यदि खाने की दिक्कत हो तो भी इस नम्बर 05414- 250223, 9454416838 से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। भदोही सूचना विभाग द्वारा जनहित में जारी।