लॉक डाउन के 30वे दिन भी वीर खालसा सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों को किया गया राशन वितरण
गौरव जैन
रामपुर। वीर खालसा सेवा समिति द्वारा 30 वें दिन भी लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया। समाजसेवी अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि कंट्रोल रूम की सूचना के आधार पर वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 8 और वार्ड नंबर 11 की लिस्ट के अनुसार जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा भी अगर कोई जरूरतमंद मिलता है तो उसको भी समिति द्वारा हर संभव मदद की जा रही है।
अवतार सिंह ने कहा कि कोई भी भूखा न सोए इसके लिए समिति द्वारा हमेशा ही प्रयास किए जाते हैं और जरूरतमंदों की सेवा की जाती है। जब तक लॉक डाउन नहीं हट जाता तब तक समिति द्वारा जरूरतमंदों का सहयोग जारी रहेगा अगर कोई भी जरूरतमंद है तो हमसे संपर्क कर सकता है ताकि हम उनको जरूरत का सामान उपलब्ध करा सकें। समिति द्वारा मार्ट खेड़ा में 4 परिवारों को जो कि काफी जरूरतमंद थे उनको माट खेड़ा जाकर राशन उपलब्ध कराया गया और आश्वासन दिया कि आगे भी अगर सहयोग की जरूरत होगी तो समिति द्वारा सहयोग किया जाएगा । इस मौके पर अवतार सिंह, लखविंदर सिंह, मनमीत सिंह, गुलशन अरोड़ा, सेवा सिंह, चंपी अरोड़ा, सोनू, मुदित साहनी आदि मौजूद रहे।