कंट्रोल रूम में बेहतर संचालन करने पर सहायक अध्यापक राजमंत्री को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
गौरव जैन
रामपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी ने कंट्रोल रूम फोन करके खजूर की उपलब्ध कराने की मांग की।जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कंट्रोल रूम के कर्मचारियों के बातचीत करने के तरीके व त्वरित रिस्पॉन्स का रियलिटी चेक कर रहे थे। कंट्रोल रूम फोन करके कहा कि उन्हें खजूर की जरूरत है क्या खजूर घर पर पहुंचाया जा सकता है। कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात सहायक अध्यापक राजमंत्री ने फोन अटेंड किया और अत्यंत सौम्य स्वभाव से पूरी बात सुनने के बाद कहा कि आप बिल्कुल परेशान न हो आपके घर खजूर जरूर भिजवाए जाएंगे। बातचीत के दौरान ही राजमंत्री ने तत्काल खजूर विक्रेता से समन्वय स्थापित करके खजूर की डिलीवरी करने के संबंध में बातचीत भी कर ली।
अपर जिलाधिकारी ने फोन काटने के बाद पूरे मामले से जिलाधिकारी को अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने फोन रिसीव करने वाले सहायक अध्यापक राजमंत्री को तत्काल अपने कार्यालय में बुलाकर उनकी शालीनता और बातचीत करने के ढंग की सराहना की तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कोरोनावायरस के दृष्टिगत कंट्रोल रूम के बेहतर संचालन में उनकी भूमिका की प्रशंसा भी की।
जनपद स्तर पर आम जनता की सुविधा के दृष्टिगत संचालित एकीकृत कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली की प्रशंसा मंडलायुक्त भी अपने स्थलीय निरीक्षण के दौरान कर चुके हैं।कंट्रोल रूम की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी समय-समय पर रियलिटी चेक कराने एवं कंट्रोल रूम में तैनात कर्मियों की बातचीत करने के तरीके का भी सत्यापन कराते रहते हैं ताकि कमियों को चिन्हित करके उनको दुरुस्त करते हुए आम जनता की सुविधाओं के दृष्टिगत प्रत्येक समस्या का यथाशीघ्र निस्तारण हो सके।