चेकिंग के दौरान कार को भगा कर ले जाने पर, सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा कार चालक पर डाला 5000 का जुर्माना
गौरव जैन
रामपुर। लॉक डाउन के चलते रात करीब 11:00 बजे मिस्टन गंज चौराहे पर सेक्टर मजिस्ट्रेट अमित तेज़ान पुलिस बल के साथ बिना बजह घूमने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मारुति स्विफ्ट डिजायर कार नम्बर यूपी 22 ए ए 6618 को मजिस्ट्रेट अमित तेज़ान द्वारा रोका गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा कार चालक से कार को साइड में लगाने को कहा गया लेकिन कार चालक कार को भगा ले गया। कार में चालक समेत 4 सवारियां मौजूद थी।
कार को भगा ले जाने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट अमित तेज़ान ने तुरंत आगे के सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना दी और कार को पकड़वा लिया उसके बाद कार चालक को कार समेत मिस्टर गंज चौराहे पर पुलिस बल द्वारा लाया गया। कार पर फर्जी पास चिपका पाया गया जिस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के आदेश पर उप निरीक्षक राम लखन सिंह ने कार्यवाही करते हुए कार का ₹5000 का चालान किया गया तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा फर्जी पास जप्त कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।