वाराणसी – सकरी गली में थी नमकीन फैक्ट्री, लॉक डाउन में हो रहा था चोरी छुपे काम, लगी भीषण आग तो आई पकड़ में, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
फुल मुहम्मद लड्डू/रोहित कुमार
वाराणसी. पुरे देश में लॉक डाउन है. मगर इस लॉक डाउन का मज़ाक उड़ाने वालो की कमी नही है. खुद की जान जोखिम में डाल कर हमारी सुरक्षा हेतु पुलिस जहा अपनी जी जान जुटाये हुवे है वही दूसरी तरफ कुछ मुनाफाखोर चोरी छुपे अपनी कारस्तानियो से बाज़ नही आ रहे है. इसका एक जीता जागता उदहारण आज शनिवार को वाराणसी के चौकाघाट क्षेत्र में देखने को मिला जहा चोरी छुपे एक बड़ी नमकीन का कारखाना चल रहा था. इसी बीच किसी अज्ञात कारण से फक्ट्री में आग लग गई और मोहल्ले में हडकंप मच गया.
आग लगने की जानकारी पाकर समीप ही स्थित 11 एनडीआरएफ के हेडक्वार्टर से जवान मौके पर पहुंचे और थोड़ी ही देर में दमकल कर्मी भी मौके पर आ गए। 40 मिनट की कड़ी मशक्कत में बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने मौके से मिले 12 मजदूरों को कैंट थाने ले जाकर पूछताछ की। कैंट थाने की पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल के समीप की बस्ती की संकरी गली में राजमन यादव का मकान है। मकान के पिछले हिस्से में नमकीन बनाने की फैक्ट्री है। कैंट थाने लाए गए फैक्ट्री के कर्मचारियों के अनुसार, वह सभी दोपहर के समय आराम कर रहे थे। इसी बीच न जाने कैसे चिमनी से बोरे में आग लगी और उसकी चपेट में आकर नमकीन जलने लगी।
आग को बुझाने का प्रयास किया गया तो सफलता नहीं मिली, इसके बाद सभी ने शोर मचाया। शोर सुनकर राजमन का बेटा विजय सहित अन्य लोग आए। इस बीच आग की लपटें विकराल हो चली थीं। एनडीआरएफ के जवानों और दमकल कर्मियों ने दो बड़ी गाड़ियों और एक छोटी गाड़ी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल कर्मियों ने बताया कि तेल और नमकीन के कारण आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इंस्पेक्टर कैंट अश्विनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि फैक्ट्री मालिक के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।