ट्रक द्वारा महाराष्ट्र से आ रहे थे 38 मजदूर, भदोही सीमा पर पकडे गए, मुकदमा हुआ दर्ज
प्रदीप दुबे विक्की
भदोही. लॉकडाउन में महाराष्ट्र से ट्रक में सवार होकर घर लौट रहे पावरलूम का काम करने वाले 38 मजदूरों को भदोही जिले की सीमा पर जौनपुर के रामपुर थाने की पुलिस ने पकड़ लिया। चालक समेत सभी मजदूरों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का केस दर्ज कर सभी को मड़ियाहूं कस्बे के विवेकानंद इंटर कालेज में क्वारंटीन कर दिया गया है। इन मजदूरों को पावरलूम कंपनी के मालिक ने ट्रक में सवार कर घर भेज दिया था। इनमें 28 मजदूर जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों के रहने वाले हैं जबकि दस मजदूर आजमगढ़, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ जिले के हैं।
इस सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार रामपुर थानाध्यक्ष शनिवार को भोर में जौनपुर भदोही जिले की सीमा पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान भदोही की ओर से आ रहे ट्रक को रोककर पुलिस ने चेक किया तो तिरपाल से ढके ट्रक में 38 लोग सवार थे। सूचना पर एसडीएम कौशलेश मिश्र, सीओ विजय सिंह मौके पर पहुंच गए। पूछताछ के दौरान ट्रक में सवार मजदूरों ने बताया कि वे सभी महाराष्ट्र में एक पावरलूम कंपनी में काम करते हैं।
कंपनी के मालिक ने ही उनकी समस्या को देखते हुए ट्रक बुक कर उसमें सभी को सवार करवाकर घर भेजा था। ट्रक को तिरपाल से ढका था उसमें माल भरा होना सोच कर शायद रास्ते में कहीं ट्रक चेक नहीं हुआ। सभी के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मड़ियाहूं के विवेकानंद इंटर कालेज में क्वारंटीन किया गया है। सीओ मड़ियाहूं विजय सिंह ने बताया कि ट्रक में सवार सभी मजदूरों और चालक के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में रामपुर थाने में केस दर्ज किया गया है।