कानपुर में कोरोना का जारी कहर, 13 महिलाओं सहित कुल 20 मिले पॉजिटिव
आदिल अहमद
कानपुर. कानपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। लॉक डाउन की सख्ती के बाद भी शहर में नए नये मामले सामने आ रहे है। ये मामले भी एक दो नही दर्जन की संख्या में एक साथ सामने आ रहे है। इसी क्रम में आज कानपुर में 13 महिलाओं सहित कुल 20 लोगो में कोरोना संक्रमण पाया गया है।
आज रविवार को 20 और नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थय विभाग में हडकम्प मच गया है. इस बार 20 में से 13 महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 187 हो गई है।
नए कोरोना पॉजिटिव 20 मामलों में 10 केस मुन्नापुरवा और 10 केस कर्नलगंज से सामने आए हैं। बताते चलें कि कानपुर में एक्टिव केस की संख्या 175 हो गई है। अब तक नौ कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। शहर में अब तक तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इस समाचार के आने के बाद से प्रशासन में हडकंप की स्थिति दिखाई दे रही है.