25 हजार का इनामिया हिस्ट्रीशीटर बदमाश लूट व चोरी के माल के साथ गिरफ्तार
वरुण जैन
टांडा। जनपद रामपुर में पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्र्तगत दिनांक 30-04-2020 को एसओजी व थाना टाण्डा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम कलईया नंगला की ओर से आ रहे एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति को रूकने का इशारा किया तो पुलिस टीम को देखकर वह व्यक्ति मोटर साईकिल को चकरोड पर गिराकर भागने लगा। पुलिस द्वारा उसका पीछा किया तो उसने पीछे मुडकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से तमंचा निकालकर फायर किया।
पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उसको पकड लिया जिसने अपना नाम इस्तकार बताया इसके ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार का इनामी घोषित किया गया था। जिसके कब्जे/निशादेही पर थाना स्वार क्षेत्र में हुई लूटी हुई पासबुक व महिला के कानों की दो सोने की बाली तथा थाना टाण्डा क्षेत्र से चोरी हुई अपाचे मोटर साईकिल व 1500 रूपये बरामद हुए तथा एक तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस तमंचे की नाल में फसा हुआ बरामद हुआ। गिरफ्तार बदमाश के अन्य तीन शातिर साथी गुलफाम, सज्जाद, वासिफ को दिनाक 22-04-2020 को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह करीब 10 वर्षो से अपराध कर रहा है। करीब 06-07 माह पूर्व वह मुरादाबाद जेल से छूटकर आया है। जेल से छूटने के बाद वह ग्राम सुल्तानपुर पटटी में आकर रहने लगा। दिनाक 27-01-2020 को अपने साथी वासिफ के साथ मिलकर ग्राम रेकानंगला में एक मोटर साईकिल सवार को लूटा था तथा उसकी पत्नी के साथ बलात्कार किया था। दिनांक 22-04-2020 को इसी लूट की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स, आधार कार्ड, एक मोबाइल ओप्पो व अन्य कागज एंव नगदी को मेरे साथी गुलफाम, सज्जाद, वासिफ से टाण्डा पुलिस द्वारा बरामद कर ली थी। इसके बाद मैं पुलिस से बचने के लिए कस्बा शेदाबाद जनपद-हाथरस में आलू के गोदाम में काम करने लगा। लाॅकडाउन से पूर्व ग्राम सुल्तानपुर पटटी में आ गया।
इसके बाद अपने साथी गुल्फाम व सज्जाद के साथ मिलकर दिनाक 06-03-2020 को थाना स्वार क्षेत्र से एक व्यक्ति की अपाचे मोटर साईकिल व उसके 05 हजार रूपये, एक मोबाइल फोन चोरी किये थे। इसके बाद दिनांक 22-04-2020 को पुलिस द्वारा मेरे तीन साथी पकड लिये थे और मैं मौके का फायदा उठाकर थाना स्वार क्षेत्र से लूटी गयी मोटर साईकिल को लेकर फरार हो गया था। इसके बाद मैने व मेरे एक साथी ने थाना डिलारी, मुरादाबाद क्षेत्र से जलालपुर चौकी के पास से एक मोटर साईकिल सवार दम्पत्ति से पैसे व जेवर लूट थे। करीब ढाई माह पूर्व थाना भगतपुर, मुरादाबाद के ग्राम चुहिंया नंगला से भी एक औरत से पैसे व जेवर लूटे थे। जनवरी 2020 में ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद क्षेत्र से भी एक व्यक्ति से 06 हजार रूपये छीनकर फरार हो गये थे।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में माधो सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक थाना टाण्डा मय टीम, वीरेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी, रामपुर मय टीम, रेहान खान प्रभारी सर्विलांस सैल, उ0नि0 पंकज चैधरी स्वाट टीम, उ0नि0 सुरेशचन्द शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम महोदय द्वारा उक्त पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 10,000 रूपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है।