बिहार में कोरोना से चौथी मौत, Covid-19 संक्रमितों की संख्या हुई 475
गोपाल जी
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित चौथे मरीज (45 वर्ष) की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर 30 अप्रैल को सीतामढ़ी निवासी 45 वर्षीय सुहैल को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। वह कैंसर से भी ग्रसित था। अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया की वह गले के कैंसर का मरीज था। शव को सीतामढ़ी जिला प्रशासन को सौंपा जा रहा है।
इससे पहले शुक्रवार की शाम एनएमसीएच में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी। वह कैंसर से भी ग्रसित था। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर 26 अप्रैल को मोतिहारी निवासी 54 वर्षीय रहमतुल्लाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया की वह मुंह के कैंसर का मरीज था। कोरोना की पुष्टि होने पर 26 अप्रैल को मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया गया था। इससे पहले पटना एम्स में भर्ती मुंगेर और वैशाली के युवक की मौत हो चुकी है। बिहार में कोरोना के 9 नए केस मिले, राज्य में अब Covid 19 संक्रमितों की संख्या 475 हुई
बिहार में शनिवार को अबतक कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 475 तक पहुंच गई है। कोरोना से 30 जिले अबतक प्रभावित हो चुके हैं। बिहार में 98 मरीज स्वस्थ हो अस्पताल से घर लौट चुके हैं। राज्य में तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार शनिवार को कैमूर में दो, भोजपुर में 6 और बक्सर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।