मऊ – लॉक डाउन का पालन करवाने गई सरायलखी पुलिस पर हुवे हमले के सन्दर्भ में 21 नामज़द लोगो पर मुकदमा हुआ दर्ज
संजय ठाकुर / आसिफ रिज़वी
मऊ. जनपद के सरायलखी में थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल को लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर मनबढ़ों द्वारा किये गए हमले पर अब पुलिस कार्यवाही शुरू हो गई है। इस मामले में सोमवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में 21 लोगों को नामजद किया है।
बताते चले कि मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के चोरपा खुर्द गांव में 30 अप्रैल को दो दर्जन से अधिक लोग इकट्ठे हो गए थे। उस दौरान गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। सूचना के आधार पर पुलिस गांव पहुंची, तो मौके पर भीड़ को देखा। जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही थी।
पुलिस ने जब लोगों को समझाया तो मनबढ़ों ने पुलिस पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। थानाध्यक्ष सरायलखंसी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि मनबढ़ों ने सिपाहियों की वर्दी फाड़ दी थी। इसको लेकर सिपाहियों की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी(मऊ) अनुराग आर्य ने बताया कि जांचो के दौरान रिपार्ट दर्ज की गई है। बाकी कार्रवाई विवेचना के बाद की जाएगी।