गाजीपुर जिले में लाकडाउन-3 शासनादेश के बाद तय होगी जिले में छूट
शहनवाज़ अहमद
गाजीपुर जिले को आरेंज जोन में रखा गया है तथा कुछ दुकानों को खुलने की छूट भी दी जा रही है। लाकडाउन के तीसरे चरण में जिले में लोगों को किस प्रकार की सहूलियतें दी जाएगी, इसे लेकर जिला प्रशासन अभी शासनादेश का इंतजार कर रहा है। इधर रविवार को जिले भर के चट्टी, चौराहों पर एक बार फिर सक्रियता दिखी। अधिकारी दिन भर भ्रमण कर बैरिकेडिंग, रेडजोन एरिया आदि पर ड्यूटीरत कर्मचारियों को निर्देश देते रहे। शहर तथा दिलदारनगर में बनाए गए हाट स्पाट इलाकों में अभी सख्ती जारी है। जिले तथा बिहार राज्य की सील सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई।शहर में सुबह बाजारों में थोड़ी चहल-पहल दिखी लेकिन कुछ ही देर बाद सन्नाटा पसर गया। बाजारों में अधिक देर तक लोगों को नहीं रहने दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, एस डी एम सदर प्रभाष कुमार आदि चक्रमण करते रहे। दिलदारनग क्षेत्र में पड़ने वाले बिहार राज्य की सभी सीमाएं सील है, जहां से किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। वहां पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। गहमर थाना के देवल तथा बारा सीमा का भी अधिकारी भ्रमण कर जायजा लेते रहे। कहा कि हर हाल में लाकडाउन का पालन किया जाना चाहिए। मुहम्मदाबाद पुलिस सड़क पर बेवजह घूमने वालों से सख्ती से पेश आ रही है।
तहसील चौराहा तथा शाहनिंदा रोड पर घूम रहे लोगों को घर भेज दिया गया। भांवरकोल सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा और इसका उल्लंघन करने वालों को पुलिस जगह-जगह सबक भी सिखाती रही। दुल्लहपुर व भुड़कुड़ा विभिन्न इलाकों में घूम कर लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह लाउडस्पीकर के माध्यम से करते रहे। देवकली के विभिन्न जगहों पर सन्नाटा पसरा रहा। सैदपुर, जंगीपुर, खानपुर, नंदगंज,बहरियाबाद, औड़िहार, बिरनो, जमानिया, सैदपुर, करंडा, सेवराई, कासिमाबाद आदि क्षेत्रों में भी यही स्थिति दिखाई दी।