बीएचयु में शुरू हुई फिर से कोरोना वायरस की जाँच, नये सैम्पल्स के लिये लिया जायेगा आज फैसला
अहमद शेख
वाराणसी. आईएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब में मंगलवार की शाम से एक बार फिर से कोरोना सैंपल की जांच शुरू हो गई। माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष प्रो. एस अनुपूर्वा ने इसकी पुष्टि की और बताया कि जांच शुरू हो गई है। यहाँ एक मई को पोस्ट डॉक्टोरल छात्रा के कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही लैब को तीन दिन के लिए बंद किया गया था।
हलांकि, मंगलवार को अभी पहले से ही मौजूद सैंपल को जांच के लिए लगाया गया। नए सैंपल कब से लिये जाएंगे, इसका फैसला बुधवार को होगा। गौरतलब हो कि शुक्रवार को पूरे लैब को सील कर तीन दिन के लिए जांच ठप कर दी गई थी।
इसके बाद लैब में काम करने वाले सभी सदस्यों को क़वारंटीन कर दिया गया है। आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार तीन दिन लैब को बंदकर सैनिटाइजेशन कराया गया। मंगलवार से एक बार फिर से जांच शुरू हो गई है।