उद्यमियों व व्यापारियों का फिक्स विद्युत चार्ज माफ करे सरकार – पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। गाजियाबाद के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता सुरेन्द्र प्रकाश गोयल ने लॉक डाउन के दौरान उद्यमियों, दुकानदारों एवं गरीब लोगों का फिक्स विद्युत चार्ज एवं स्कूलों की टयूशन फीस माफ करने की मांग की है। पूर्व सांसद का कहना है कि केन्द्र सरकार इस मांग को भी 20 लाख करोड रुपये के पैकेज में शामिल करे। उनका कहना है कि लॉक डाउन के कारण सभी उद्योग व व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद पडे हैं।
ऐसी हालत में उन फिक्स विद्युत चार्ज थोंपना उचित नही है। जबकि केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार अपनी घोषणानुसार लॉक डाउन के बाद बेरोजगार हुए असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को निशुल्क राशन वितरित कराए। आरोप है कि गरीबों को राशन वितरण करने के लिए सरकार ने गाजियाबाद जनपद में ही करीब 30 हजार नये राशन कार्ड तो बनवा लिए है, लेकिन लॉक डाउन के 50 दिनों के बाद भी उन्हे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन नही दिया गया है।