सोशल डिस्टेंस को ताक पर लगा लेखपाल संघ ने कोतवाली मे किया धरना प्रदर्शन
रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद: लेखपाल के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग को लेकर लेखपाल संघ ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कोविड 19 के तहत होने वाली सोशल डिस्टेन्स का मजाक बना दिया गया। भारी संख्या मे पहुंचे जिले भर के लेखपालों नें कार्यवाही की मांग को काफी देर तक शहर कोतवाली मे हंगामा होता रहा और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित नव भारत सभा भवन मे कोरोना ड्यूटी में लगे लेखपाल आशुतोष पांडेय व शहर कोतवाल बेद प्रकाश पांडेय मे कोरेन टाइन पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर शहर कोतवाल लेखपाल आशुतोष पांडेय को अपनी जीप मैं बैठाकर कोतवाली ले आए। लेखपाल का आरोप है कि शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए साथी पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर लेखपाल के साथ पहले मारपीट की उसके बाद जबरन जीप में डालकर कोतवाली ले आये। लेखपाल ने आरोप लगाया कि उनका सरकारी रजिस्टर भी फाड़ दिया गया। पुलिस ने जान से मारने की नियत से गला भी दबाया। इसके साथ ही 700 रूपये और दो मोबाइल भी लूट लेनें का आरोप लगाया। लेखपाल ने सीओ सिटी को सम्बोधित तहरीर में शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय, एक दारोगा तिवारी, सिपाही सुनील यादव, रामनरेश यादव, जीप चालक, महिला कांस्टेबल, संदीप यादव आदि के खिलाफ तहरीर दी।
अपने साथी के साथ अभद्रता की खबर पर आक्रोशित हुए उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सैयद मीर खां, मंत्री अजीत द्विवेदी आदि दर्जनों लेखपालों के साथ कोतवाली आ धमके। उन्होंने सोशल डिस्टेंस को ताक पर रखकर कोतवाली में ही दरी डालकर धरना प्रदर्शन शुरू किया। पूरे दिन चले इस हाईटेक ड्रामे के दौरान भारी संख्या मे लोग आस पास बैठकर नारे बाजी करते रहे। कोतवाली परिसर सें लेकर सड़क तक लोग भीड़ जमा करके खड़े दिखाई दिये।
घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, एसडीएम सदर अनिल कुमार पहले कोतवाली पंहुचे और काफी देर तक वार्ता की। कई घंटे चली वार्ता के बाद भी कोई परिणाम नही निकला। जिसके बाद एडीएम विवेक श्रीवास्तव, एएसपी त्रिभुवन सिंह आदि भी कोतवाली आ गये। उन्होंने भी दोनों पक्षों से वार्ता की। लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई परिणाम वार्ता से नही निकल पाया है। लेखपालो का प्रदर्शन जारी देर शाम तक जारी रहा। लेखपाल संघ के महामंत्री अजीत द्विवेदी नें बताया कि वार्ता चल रही है। जब तक कार्यवाही नही होगी विरोध जारी रहेगा।