★ जर्जर हहाईटेंशन लाईन का करंट लगने से युवक की मौत
आगरा-बाह। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव भौनिकापुरा निवासी मानसिंह पुत्र भीकमसिहं उम्र 30 वर्ष रविवार सुबह अपने खेत पर पशुओं का चारा लेने गया था।तभी खेत के ऊपर से गुजर जर्जर हाईटेंशन लाईन से युवक को करंट लग गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।युवक की मौत से गुस्साये परिजनों और ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विधुतविभाग के कर्मचारियों की लापरवाही बताते हुए जमकर हंगामा कर विद्युत विभाग के खिलाक नारेबाजी की।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और युवक के शव के पोस्टमार्टम के लिए परिजनों से कहा जिस आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक युवक के शव को पुलिस से उठाने नही दिया और।हंगामा करते हुए विधुत विभाग अधिकारीयों को बुलाने की मांग की जिस पर घण्टों बीत जाने के बाद भी कोई प्रसासनिक तथा विधुतविभाग अधिकारी कर्मचारी घटना स्थल पर नही पहुंचा ग्रामीणो द्वारा आगरा-बाह मार्ग पर मृतक युवक का शव रखकर जाम लगाने योजना पुलिस ने तहसील प्रशासन के अधिकारियों को द।जिसकी सूचना पर तहसीलदार बाह इन्द्रनदनसिहं घटना स्थल पर गांव पहुंचे जहाँ तहसीलदार ने घटना का जायजा लिया और मृतक के परिजनों को विद्युत विभाग के द्वारा दो लाख रुपये तथा राष्ट्रीय परिवार योजना की तरफ से 30 हजार रुपये दिलाने के आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।पुलिस ने पंचनामा भरकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही युवक की मौत से पत्नी और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
★ अनयंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, तीन घायल
आगरा-पिनाहट। थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव करकौली के पास रविवार दोपहर पिनाहट राजाखेडा मार्ग पर एक ट्रेक्टर ट्राली पलटने से चालक सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव मनसुखपुरा निवासी सुनील पुत्र रामदास रविवार दोपहर अपने ट्रेक्टर ट्रोली को लेकर गांव से पिनाहट आरहा था।तभी पिनाहट राजाखेडा मार्ग पर करकौली गांव के पास ट्रेक्टर ट्राली अनयंत्रित होकर पलट गई।जिसमें चालक सुनील,पप्पू एक अन्य गम्भीरं रूप से घायल हो गये।ट्रेक्टर पलटने की सूचना पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये उन्हौने तत्काल तीनों घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।जहॉ उनका इलाज जारी है।