कौमी एकता दल की जबरजस्त बैठक सम्पन्न सपा में विलय होना लगभग तय।
ग़ाज़ीपुर। शाहनवाज़ अहमद। आज युसुफपुर मोहम्दाबाद में कौएद की बैठक में आये सभी जिला पंचायत, नगर चेयरमैन, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, बीडीसी, व सभासदो ने सपा में विलय पर अपनी मुहर लगा दी है। पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अफ़ज़ाल अंसारी, राष्ट्रीय उपाध्यच्क्ष अतहर जमाल लारी, मोहम्दाबाद विधायक सिगबतुल्ला अंसारी, रेयाज़ चरमैन बहादुरगंज,भोलू चेयरमैन,बब्बन पण्डे, डा.ओमकार पटेल प्रदेश अध्यक्ष तारिक़ शमीम, बलिराम पटेल, सम्भु सिंह अकेला, वीरेंद्र यादव, ब्लाक प्रमुख मोहम्दाबाद रामकृत यादव, ओम कला बिंद, इत्यादि लोग मौजूद रहे। बैठक में सभी का ये फैसला था कि कौएद का सपा में विलय होगा।
अंसारी स्कूल में दल की शाम को एक बैठक हुई। जिसमे दल के राष्ट्रीय, प्रदेश सहित कई जिलों के पदाधिकारियों ने शिरकत की। सबने एक स्वर से कहा कि वक्त का तकाजा है कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए सारे राग-द्वेष भुला कर उनके खिलाफ लामबंद हुआ जाए। वक्ताओं ने कहा कि सपा ही ऐसी पार्टी है जो सांप्रदायिक ताकतों को करारा जवाब दे सकती है। उसकी मजबूती के लिए उसका साथ दिया जाए। बैठक में बात आई कि सपा में दल का विलय हो या समझौता। इस मसले पर ज्यादातर की राय यही आई कि घर में घुसा जाए। किरायेदार के रूप में रहना ठीक नहीं। मतलब सपा में दल का विलय हो। तो इस फैसले को मानते हुए लगभग यह सुनिश्चित हो चूका है कि कौमी एकता दल का सपा में विलय होगा। पार्टी के अध्यक्ष अफ़ज़ाल अंसारी पार्टी के लोगो के साथ मंगलवार को लखनऊ जाकर अपनी बातो को मुलायम सिंह यादव से कहेंगे और दल का विलय होगा।
भाजपा और बसपा को होगा बड़ा नुक्सान
अगर कौमी एकता दल का विलय सपा के साथ होता है तो इसका सीधा नुक्सान बसपा और भाजपा को है। अंसारी बंधू पूर्वांचल के वाराणसी, मऊ, ग़ाज़ीपुर, बलिया वा आजमगढ़ में मुस्लिम वोट पर अच्छी पकड़ है। या अगर ये कहा जाय कि एक अकेले मुख़्तार अंसारी ही इस इलाके के मुस्लिम वोट का ध्रुवीकरण कर लेगे तो अतिशयोक्ति न होगी। इधर भाजपा यही चाहेगी कि मुस्लिम वोट्स का बटवारा हो जिसका सीधा फायदा भाजपा को हो।