गड्ढे में बारिश का पानी भरने से तंग ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मो० इसराफिल अंसारी
बाराचंवर, गाज़ीपुर। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत ऊंचाडीह चौराहे के पास शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रभाकर राय ने बताया कि सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों को सूचित करने के बावजूद करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन से चन्दकुर, ऊंचाडीह होते हुए पातेपुर जाने वाली सड़क चौड़ीकरण़ व सुन्दरीकरण़ हेतु स्वीकृत है। इस समय क्षेत्र के लोगों के लिए अभिशाप बन गई है। जेसीबी मशीन से सड़क के दोनो तरफ मिट्टी डलवाकर नाले का रूप दे दिया गया है जिससे बारिश होने पर बीच मे पानी लग जाता है और लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क से लगभग दर्जनों गांवो के लोगो का करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर रोजाना आना-जाना होता है। इस परेशानी को देखते हुए पातेपुर और ऊंचाडीह व क्षेत्र के लोगो ने विरंजय यादव व ओमप्रकाश दीलू के नेतृत्व में पानी में बैठ कर व खड़े होकर नारेबाजी कर घंटो विरोध जताया। अगर तत्काल इसका हल नहीं हुआ तो आगे आमरण अनशन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। प्रदर्शन में प्रभाकर राय,हीरा यादव ,मानसिंह,सुशील रामप्रवेश,रामदहिन,प्रमोद,शशि यादव,छोटाई,सुरेश,अच्छेलाल,सौरभ राय,प्रमोद राय, सर्बानन्द ,विशुनदेव,केदार,मनीष, राकेश, संतोष, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।