लम्बे समय से वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, मिली बड़ी सफलता

★ गाज़ियाबाद पुलिस ने दो माह पूर्व यूरिया पाउडर से बनाई जा रही नक़ली शराब वाले मामले मे वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ़्तार किया।
कुलदीप

गाज़ियाबाद। एसएसपी के आदेशानुसार एसपी ग्रामीण राकेश कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन मे चलाए जा रहे थे चैंकिग अभियान के तहत मुरादनगर थानाक्षेत्र की पाईप लाईन चौकी पर चैकिंग कर रहे थे एसएसआई रोशन सिंह के नेतृत्व मे एसआई नेत्रपाल सिंह व अन्य पुलिसकर्मी। तभी आबकारी निरीक्षक पीसी दीक्षित अपनी टीम के साथ चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मीयो के बीच पहुँच गए थे। तभी दोपहर समय करीब एक बजे के लगभग एसआई नेत्रपाल सिंह के फोन पर मुखबिर द्वारा दी गई नक़ली शराब बना कर गाड़ीयो द्वारा ले जाने की सूचना मिली थी।

सूचना पाकर एसआई नेत्रपाल सिंह ने एसएसआई रोशन सिंह व आबकारी विभाग की टीम को नक़ली शराब बना कर गाड़ीयो द्वारा ले जाने की सूचना दी थी। बिना समय गवाए तुरंत ही पुलिस ने व आबकारी टीम ने सहबिस्वा बस्ती एक घेर मे दबिश दी थी। वह नजारा अपनी आँखो से देख कर पुलिस के होश उड़ गए थे। घेर मे लगी नक़ली शराब की फैक्टरी मे मौजूद सन्नू उर्फ मुर्शलीम पुत्र शब्बीर निवासी कच्ची सराय सक्को वाली गली थाना मुरादनगर को हिरासत मे ले लिया था और उसका एक साथी सोनू उर्फ वीरप्पन निवासी मुरादनगर भागने मे सफल हो गया था। पुलिस ने फैक्टरी से 6 पेटी अरूणाचल प्रदेश मार्का शराब, 1 सिंलिग मशीन, 14 लीटर नक़ली मिलावटी पदार्थ, 700 खाली पव्वे, 7650 इम्पैक्ट विहस्की हरियाणा मार्का पेपर, 3550 खाली ढ़क्कन यूरिया, प्लास्टिक बाल्टी, मग व अन्य उपकरण बरामद हुए थे। घेर के बाहर खड़ी होंण्डा सीटी डीएल2एफसीडब्बलू0555 व वैगन-आर डीएल2सीके9905 से अरूणाचल प्रदेश मार्का की दोनो कारो से 4 पेटी बरामद हुई थी। पुलिस ने बरामदगी सामान सहित दोनो गाड़ीयो को अपने कब्ज़े मे लेकर थाने ले आई थी। पुलिस की इस छापेमारी मे कई नेताओ ने पुलिस पर अवैध रूप से दबाव भी बनाया था। पुलिस ने किसी की बात ना मानते हुए कड़ी कार्रवाई की थी। पुलिस ने दोनो लोगो के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर सन्नू उर्फ मुर्शलीम को जेल भेज दिया था। जिसमे लगभग दो माह से वांछित चल रहे सोनू उर्फ वीरप्पन निवासी महिपालपुर थाना वसंतपुर दिल्ली को मुखबिर की सूचना पर एसएसआई रोशन सिंह, कांस्टेबल यासीन अली व उनकी टीम ने प्रात: मुरादनगर रेल्वे स्टेशन प्लेट नंबर दो पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया और थाने ले आई। पुलिस ने सोनू उर्फ वीरप्पन को भी जेल भेज दिया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *