राशन डीलर की दुकान अनुबंध होने पर भड़के ग्रामीण
25 किमीं की दूरी पर राशन की दुकान अनुबंध होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से की नजदीकी डीलर की मॉग।
पिनाहट।थाना क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव क्योरी के राशन डीलर रनवीर की राशन डीलर की दुकान पर अनियमितताऍ पाये जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने राशन कोटे को निरस्त कर दिया था।जिस पर प्रशासन द्वारा राशन की दुकान कुकथरी के राशन विक्रेता के यहां अनुबंध की गई।ग्रामीणों की आपत्ति पर क्योरी की राशन डीलर की दुकान को दोबारा से व्लाक क्षेत्र के गॉव सेरव की राशन विक्रेता श्रीमती भगवानश्री के 25 किमीं दूर अनुबंध किया गया है।राशन डीलर की दुकान अधिक दूर होने के कारण ग्रामीण राशन लेने नही जारहे है।वही ग्रामीणों ने का आरोप लगाया है कि राशन बॉटने की तारीक 8, 16 है राशन विक्रेता सेरव ने जून माह राशन अभी तक नही बांटा है।जिससे गरीबों का हक उन तक नही पहुंचा है।ग्रामीणों ने राशन डीलर सेरव के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। और नजदीकी राशन डीलर द्वारा गांव में ही राशन बटबाने की उपजिलाधिकारी बाह मांग की है।जिस पर उपजिलाधिकारी बाह ने गांव क्योंरी में ही अनुबंधित राशन विक्रेता श्रीमती भगवानश्री द्वारा ग्रामीणों को परवेक्षक अधिकारी की निगरानी में राशन वितरण के आदेश दिए हैं।मांग करने वाले ग्रामीण महेश, रामवीर, राजाराम चौहान, साहूकार, रामलखन, सुन्दरसिहं, मायाराम, पप्पू, अशोक, कुमार, परशुराम, श्यामसिहं, भूरेसिहं, कोमल, रामखिलाडी, मुन्नालाल, राधेश्याम, आदि लोग उपस्थित रहे।