विश्व बाल दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के जनपद मऊ के तीन थानों पर एक दिन के थानेदार बनी छात्रायें, कुशलतापूर्वक किया थाना प्रभारी के कर्तव्यों का निर्वहन-
संजय ठाकुर
मऊ. विश्व बाल दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद मऊ में आज दिनांक 20.11.2020 को पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में जनपद मऊ के तीन थानों क्रमशः थाना हलधरपुर, सरायलखंसी व महिला थाना में तीन छात्राओं को एक दिन का थानेदार बनाया गया,
जिसमें महिला थाना में उर्वशी को एक दिन का थानेदार बनाया गया, वहीं थाना हलधरपुर में राम भजन पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज हलधरपुर मऊ की बीए की छात्रा कुमारी अंकिता सिंह को एक दिन का थाना प्रभारी के रूप में कार्य किया। थाना प्रभारी के रूप में कुमारी अंकिता सिंह ने थाना परिसर स्थित महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया थाना कार्यालय में रोजनामचा आम, ड्यूटी रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला संबंधित अपराध व अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया तथा उसके बारे में जानकारी की तथा थानाध्यक्ष के रूप में बैठकर जनता की समस्याओं को भी सुना गया।
साथ ही साथ पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यो को कैसे किया जाता है, उसके बारे में पूरी जानकारी की। तथा आज छठ के त्यौहार पर पुलिस जन के साथ पहसा पोखरे पर जाकर पुलिस की लगाई गई ड्यूटी का निरीक्षण भी किया। थाना सरायलखंसी में फातिमा स्कूल ताजोपुर मऊ की 9वी कक्षा की छात्रा कुमारी आरजू यादव द्वारा एक दिन का थाना प्रभारी के रूप में कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्राओं/बच्चे जनपदीय पुलिस के साथ एक दिन के लिए थानेदार के रूप में कार्य करने का मौका मिलने पर काफी उत्साहित रहें।