मिशनशक्ति के तहत एक दिन की लोहता थानाध्यक्ष बनी अर्चना तिवारी
मो0 सलीम
लोहता : क्या आपने कभी 20 साल की कोई महिला थानेदार देखी है?अगर नहीं तो हम आपको दिखाते हैं। लोहता क्षेत्र के भीटारी गांव की रहने वाले धर्मराज तिवारी की बेटी अर्चना तिवारी ने लोहता थाना अध्यक्ष का चार्ज संभाला। विश्व बालिका दिवस के मौके पर 20 वर्षीय छात्रा ने सुबह 10 बजे लोहता थाने में पहुंचकर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह से एक दिन के लिए चार्ज लेते हुए थाना परिसर का भृमण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अनुमति के बाद एमबीए की छात्रा अर्चना को थानाध्यक्ष बनाया गया।
शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अर्चना तिवारी ने मिशनशक्ति के तहत में थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी बखूबी भूमिका निभाई।इस दौरान थाने पर आए फरियादियों का प्रार्थना पत्र पढ़कर तत्काल त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया।वही सीयूजी नंबर पर एसपी ग्रामीण का फोन आया जिसपर अर्चना ने जय हिंद करते हुए उनके आदेशो पालन किया,इसके बाद अर्चना ने थानाध्यक्ष की गाड़ी में सिपाहियों के साथ पूरे लोहता क्षेत्र में गश्त पर निकली।इसके बाद अर्चना लोहता थाने लौटी,जहां उन्होंने थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह को कार्यभार सौंपा।इसका उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्र की बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना है।वही थाना लोहता पर विश्व बालिका दिवस के अवसर पर क्षेत्रधिकारी सदर डॉ राकेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।