कोतवाली पलिया सहित पूरे जिले में कच्ची शराब अभियान के अंतर्गत चलाए गया धरपकड़ अभियान, 23 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी= कोतवाली पलिया सहित पूरे लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस ने एक बार फिर अवैध कच्ची शराब के जखीरे के साथ भारी संख्या में अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
दरअसल लखीमपुर खीरी जिले के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के दिशा निर्देशन में आने वाले ग्राम पंचायत के चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थानों में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के चलते पूरे लखीमपुर खीरी जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पर मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची शराब बना रहे 28 अभियुक्तों को पुलिस ने चिन्हित किया इसके अलावा पुलिस ने 23 अभियुक्तों को जिले के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है, जिसमें कोतवाली पलिया क्षेत्र में 2 अवैध भर्तियों को नष्ट किया गया
इसके अलावा वहीं अन्य थानों में 18 अवैध शराब की भाटियों को भी नष्ट किया गया है, वहीं पकड़े गए अभियुक्तों के पास से करीब 27000 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर नष्ट किया गया और साथ ही 740 लीटर अवैध शराब बरामद भी की गई है । यह शराब माफिया बनाई जा रही कच्ची शराब को आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे,फिलहाल सभी अभियुक्तों पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।