कानपूर में पुलिस ने रुकवाई तेरह वर्षीय बच्ची की शादी ,माँ बोली जमाने के ख़राब माहौल की वजह से जल्दी कर रहे थे शादी
कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। कानपुर में पुलिस ने आज एक तेरह वर्षीय बच्ची बर्बाद होती जिंदगी को एन टाइम पर बचा लिया पायल (काल्पनिक नाम) नाम की इस तेरह वर्षीय बच्ची की उसके परिजन आज शादी करने जा रहे थे , लेकिन पुलिस को किसी तरह इसकी सुचना मिल गई तो पुलिस ने लड़की के घर पर छापा डाल कर शादी को दिया लड़की के जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार लड़की का जन्म २००३ में हुआ था
पुलिस ने जब लड़की से पूछा तो वह बोली मैं अपनी मर्जी से शादी कर रही थी सार्टिफिकेट में मेरी उम्र गलत लिखी है जबकि उसकी माँ अर्चना का कहना था की आजकल जमाना इतना ख़राब है मोहल्ले में लड़की को रखना मुश्किल होता है हम लोग गरीब आदमी है इसलिए अपनी इज्जत बचाने को उसकी जल्दी शादी कर रहे थे ,पुलिस इस मामले में रिपोर्ट लिख कर कार्यवाही शुरू कर दी है लड़की की माँ आजकल जमाना इतना ख़राब है मोहल्ले में लड़की को रखना मुश्किल होता है हम लोग गरीब आदमी है इसलिए अपनी इज्जत बचाने को उसकी जल्दी शादी कर रहे थे
वही नाबालिग लड़की पयाल का कहना है की शादी अपनी मर्जी से कर रहे थी सर्टिफिकेट मेरी उम्र गलत लिखी है मैं अठ्ठारह साल की हु ।