हर धर्म के अपने रिवाज, हस्तक्षेप सही नहीं : मायावती
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज दिल्ली में हाजी अली दरगाह में महिलाओं को प्रवेश के लिए भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई की मुहिम पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हर धर्म के अपने रिवाज होते हैं और उसमे हस्तक्षेप करना सही नहीं है।
मायावती ने कहा कि हाजी अली का मामला धर्म से संबंधित है इसलिए धर्मगुरुओं को ही इसपर फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि हर धर्म के अपने रिवाज हैं और उसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। यह मामला उस धर्म के धर्मगुरुओं के ऊपर छोड़ देना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि महिलाओं को बराबरी तो मिलनी चाहिए लेकिन बराबरी मांगने का तरीका ठीक होना चाहिए।
बता दें शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिलाने के बाद तृप्ति देसाई ने अब मुंबई की हाजी अली दरगाह में महिलाओं को इबादत का हक़ दिलाने की मुहीम छेड़ी है। इसी क्रम में वे आज हाजी अली दरगाह जाने वाली हैं।हालांकि इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और दूसरे धार्मिक संगठन ने तृप्ति देसाई को जान से मरने की धमकी भी दी है जिसके बाद से हाजी अली के आस-पास चौकसी बढ़ा दी गई है।