गाजीपुर घटना के विरोध में निकाला कैंडिल मार्च
कमलेश कुमार
अदरी(मऊ) गाजीपुर सादात के ग्राम डढवल के राजभर बस्ती की बिटिया को बलात्कार के बाद उसके शरीर को धारदार हथियार से हमला कर मार डाला गया था। इस मामले को लेकर लोगों में उबाल है। इंदारा बाजार स्थित तिराहे पर सोमवार को गांव के समाजसेवियों साथ युवकों व बच्चों ने कैंडिल मार्च निकालकर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इंदारा बाजार से लेकर मिशन होते हुए कैंडल मार्च निकालकर शोक संवेदना किया गया समाजसेवी रामविलास यादव ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। लगातार बच्चियों पर हमला हो रहे हैं। जो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारों के साथ सरकार बनाएं जिस की सरकार में बेटियां सुरक्षित एवं भयभीत हो रहीं है। हमारी यह मांग है कि बिटिया मनीषा राजभर को न्याय मिले रामानंद भारद्वाज ने कहा कि दलित पिछड़े समाज के घरों की बेटियां अब असुरक्षित नहीं है। जो कि घटनाएं सामने आ रही है। वह दलित पिछड़े समाज की बेटियों का शोषण इस सरकार में बहुत हो रहा है।
कैंडल मार्च में उपस्थित सोहन राजभर, गीता राजभर, मनोज भारद्वाज, गोलू, अनिल, पप्पू यादव, अविनाश, मोहन, राणा राजभर आदि लोग शामिल थे