दुधवा टाइगर रिजर्व घूमने आए पर्यटकों की जिप्सी के सामने आया टाइगर देख रोमांचित हुये पर्यटक
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी= लखीमपुर खीरी जिले के इडो नेपाल पर मौजूद विश्व विख्यात दुधवा टाइगर रिजर्व में विभिन्न प्रकार के वन्य जीव और कई तरह के पक्षियों की भरमार है जिसमें हाथी,तेदूवा ,भालू,राइनों,पांच प्रकार के हिरन की प्रजाती सहित बहुत से दुर्लभ वन्यजीव शामिल है,जिसके कारण देश विदेश से लोग जंगल में विचरण कर रहे वन्य जीवों का दीदार करने के लिये दुधवा आते हैं,जिसमें सबसे ज्यादा पर्यटक बंगाल टाइगर का दीदार करने चाहते हैं।
वहीं इस सत्र में पर्यटकों को लगातार बंगाल टाइगर कार दीदार हो रहा है जिसकी वीडियो आये दिन शोसल मीडिया पर पर्यटकों के द्वारा लगातार वायरल की जा रही है ,जिसमें एक बार फिर टाइगर की चहलकदमी का वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियों दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर बीट की है जहां पर बीते दो दिन पूर्व कुछ पर्यटक दुधवा घूमने आये थे जहां उनकी जिप्सी के सामने एक टाइगर झाड़ियों से निकल कर सामने आ गया और काफी देर तक वह उनकी जिप्सी के सामने चहलकदमी करता रहा,
वहीं इस दौरान टाइगर की चहलकदमी का वीडियों किसी पर्यटक ने मोबाइल से बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया जो बहुत तेजी से शोसल मीडिया पर वायरल हो रही है,जिसे लोग खूब पंसद कर रहें हैं।