सांगानेर नगर निगम जोन कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन, लगाया गया जोन पर ताला
जयपुर। अब्दुल रज्जाक। 25 अप्रैल साँगानेर मे वार्ड न.35 के पार्षद कमल वाल्मीकी के नेतृत्व मे आमजन समस्याओं से परेशान होकर वार्ड वासीयों ने नगर निगम साँगानेर जोन पर ताला लगाया,नगर निगम व सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये,निगम प्रशासन का पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया।
पार्षद कमल ने बताया की साँगानेर जोन मे स्टाप की कमी हॆ। पिछले 1वर्ष मे यहाँ 5जोन उपायुक्त बदल दिये गये हॆ व 1महिने से जोन उपायुक्त न होने पर सड़के टूटी हुई है, नालियों व सीवर की लाईने जाम है।
जोन स्तर पर होने वाले 10लाख तक कि फाइले बिना टेण्डर के अटकी पड़ी है व विकास कार्य नही होने से परेशान लोगो ने निगम प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले को गम्भीरता को देखते हुये मौके पर पहुँच कर पुलिस प्रशासन व निगम प्रशासन ने मामला शांत करवाया।
पार्षद कमल ने यह कहते हुये ताला खोला कि यदि 7दिन मे समस्याओं का समाधान नही होता है तो इससे भी बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।
मौके पर मौजूद कांग्रेसी पार्षद लक्ष्मण दास मोरानी , सुमन गुर्जर,विनय प्रताप सिंह भोपर , युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश गुर्जर , मनोज गौतोड , सुनिल सिंघानीयां , ममता अग्रवाल, राजेनद्र नोहरा , बोदूराम मीणा सीमा जी मौजूद थे।