भाजपा के मंत्रियो ने यूपी में भरी बयानों से हुंकार
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती ग्राम स्वराज अभियान के समापन पर रविवार को यूपी में केंद्रीय मंत्रियों ने डेरा डाला। अलग-अलग जिलों में मोदी सरकार के इन मंत्रियों ने केंद्र की योजनाओं का बखान किया। वहीं, यूपी सरकार को कटघरे में भी खड़ा किया।
★ राजनाथ ने कहा कि 2017 के यूपी चुनाव में बीजेपी ही सरकार बनाएगी।
★ वाराणसी के कचहरी में बम मिलने के बाद सुरक्षा के सवाल पर कहा कि राज्य सरकार सुरक्षा के बाबत केंद्र से मदद मांगेगी तो केंद्र कोताही नहीं करेगा।
क्या बोले संजीव बालियान
★ पुलिस हिरासत में वृद्ध की मौत के मामले में संजीव बालियान ने राज्य सरकार और उसकी पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है।
★ बालियान ने कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस के अधिकारियों को जिले बेच रही है और अधिकारी थाने बेच रहे हैं।
★ प्रदेश में मानवाधिकारों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
स्मृति ने दिया शूटिंग रेंज बनाने का आश्वासन
★ अमेठी में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां के लोगों को सीएसआर के माध्यम से शूटिंग रेंज बनाने का अश्वासन दिया है।
★ उन्होंने कहा कि पीएम बीमा सुरक्षा में अगर कोई कठिनाई हो रही तो लोग उनको बताएं, वो उन कठिनाइयों को दूर करेंगी।
★ उन्होंने कहा कि लोग पीएम मुद्रा योजना से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ें, क्योंकि ये लोगों के हित की योजना है।
मेनका गांधी ने क्या कहा
★ पीलीभीत में मेनका गांधी ने उत्तराखंड के शक्तिमान घोड़े की टांग तोड़ने वाले को सजा देने की वकालत की है।
★ उन्होंने कहा कि शक्तिमान कोई आम घोड़ा नहीं था, बल्कि वो पुलिस फोर्स में अफसर था।
अमित शाह ने की यूपी की तारीफ
★ अमित शाह ने गाजियाबाद में कहा कि हमारी सरकार का पूरा श्रेय यूपी को जाता है क्योंकि यूपी ने हमें 73 सीटें दी। मैं यूपी का आभारी हूं।
★ बीजेपी सरकार का खजाना गांवों की तरफ है और हम कस्बों को 21 करोड़ और गावों को 80 लाख रुपए देंगे।
★ उन्होंने कहा कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है। ये फिर साबित हो गया।
क्या बोले केशव मौर्या
★ यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि दो साल में मोदी सरकार ने बहुत काम किया है।
★ इतना काम कांग्रेस के 60 साल के कार्यकाल में भी नहीं हुआ है ।
★ मंत्री महेश शर्मा ने नोएडा के चट्टाबदोली गांव पहुंचकर लोगों के साथ पीएम की मन की बात सुनी।