आगरा में तेल का खेल, 6 गिरफ्तार
आगरा: सिकंदरा के लखनपुर गांव में तेल का खेल चल रहा था। रिफाइनरी से आने वाले टैंकर चालकों से चोरी का पेट्रोल और डीजल लेने के बाद उसमें केरोसिन व सॉल्वेंट मिलाकर बाजार में बेचा जा रहा था। शनिवार शाम प्रशिक्षु आइपीएस विनीत जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सरगना समेत मुख्य तीन आरोपी भाग निकले। मौके से दो टैंकर और एक ड्रम मिट्टी का तेल बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों के नाम गोपेंद्र निवासी गांव ककरेठिया, राया मथुरा, सतेंद्र व विनोद निवासी सासनी हाथरस, आसिफ निवासी हल्का मदन नाई की मंडी, बाबूद्दीन निवासी तेलीपाड़ा लोहामंडी और मोहन सिंह निवासी बरहन हैं। तेल के खेल के मुख्य आरोपी लखन चौधरी निवासी लखनपुर सिकंदरा, भगवत निवासी मथुरा और डब्बू निवासी तेलीपाड़ा भाग निकले।
पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि गांव में एक माह से तेल का खेल चल रहा था। मथुरा के भगवत और डब्बू ने लखनपुर निवासी लाखन चौधरी के साथ मिलकर प्लांट तैयार किया था। रिफाइनरी से आने वाले टैंकर चालकों को भगवत यहां तक लाता था। उनसे चोरी का पेट्रोल और डीजल लेने के बाद यहां पर साल्वेंट व केरोसिन मिलाया जाता। इसे दोगुना मुनाफे में आसपास के अन्य जिलों में बेचते थे। सड़क और भवन निर्माण में लगने वाली जेसीबी व अन्य भारी वाहनों के चालक इसका प्रयोग करते थे। अब तक हजारों लीटर मिलावटी पेट्रोल और डीजल बेच चुके हैं। एसपी सिटी सुशील घुले ने बताया कि फरार मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
मथुरा में बंद होने के बाद यहां बनाया था अड्डा
पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया कि भगवत आदि पूर्व में मथुरा में भी यह काम कर चुके हैं। वहां पर पुलिस की सख्ती से काम बंद होने पर सिकंदरा में गांव में आकर नया अड्डा बनाया था।