पुलिस से लगाई भूतो को पकड़ने हेतु गुहार।
?जनपद लखीमपुर खीरी
थाना भीरा के पोथीपुरवा निवासी ववलू उर्फ रनजीत सिह ने बाकायदा एक तहरीर लिख कर पुलिस को संज्ञान कराते हुये कहा है कि उनके घर मे गौरिया निवासी एक व्यक्ति ने अपने एक वुडुर्ग का भूत भैज दिया है जो उनके परिवार को परेशान कर रहा है नामजद दी गयी तहरीर मे उन्हौने नामजद के विरुद्ध कडी कार्यवाही की मांग की है
PNN24 न्यूज ने जब इस अजीवो गरीव घटना के वारे मे जानकारी एकत्र करनी शुरू की तब पता चला कि मामला लेन देन व वेईमानी का है। तहरीर मे वर्णित गौरिया ग्राम निवासी अवधेस सिंह ने वताया कि बवलू ने उनके पिता से पांच वर्ष पूर्व एक लाख रुपये उधार लिये थे जो आज तक वापस नही किये और अब भूतो की कहानी वना कर उल्टा परेशान करना चाहता है वही बबलू का कहना है की हमारे यहां उन्ही ने भूत भेजा है
भूत के कारण कभी अप ने आप आग लग जाती है ट्रेक्टर चल पडता है हम लोगो को भूत ने परेशान किया हुआ है वबलू ने यह भी कहा कि पुलिस उनकी तहरीर के आधार पर न एफआईआर दर्ज कर रही है न कार्यवाही अब पुलिस वेचारी क्या करे भारतीय दंण्डसंघिता मे भूतो के संबध मे कोइ धारा ही नही जिसके अंतर्गत मुकद्दमा कायम कर भूत व भूतो के हैन्डलर के विरूद्ध कार्य वाही करे