सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का दम्भ भरने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर गोरखपुर जाने के पहले हुवे हाउस अरेस्ट, ट्वीट कर दिया जानकारी
आदिल अहमद
लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने का दम्भ भरने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर अपनी प्रस्तवित गोरखपुर यात्रा पर आज नही जा सके। इसके पूर्व ही उनको लखनऊ में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। अमिताभ ठाकुर आज सुबह जनसंपर्क करने गोरखपुर जाने वाले थे।
विनयपूर्वक खेद प्रकट कर रहा हूँ कि पुलिस के आदेशों से 21 की गोरखपुर व 22 की अयोध्या यात्रा निरस्त. मेरे प्रति "वर्ग विशेष, महिलाओं में भारी आक्रोश है! हाउस अरेस्ट. जल्द फिर कार्यक्रम बनाऊंगा. साथियों से ह्रदय से क्षमायाचना. योगीजी एक अदने आदमी से इतना डर ? यह डर हमारी जीत है. pic.twitter.com/9aMcqqlpQB
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 21, 2021
बताते चले कि अमिताभ ठाकुर चुनाव के लिए जनसंपर्क करने आज गोरखपुर जा रहे थे। इसके पूर्व आज एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के साथ पहुची पुलिस टीम ने उनको हाउस अरेस्ट कर दिया है। एसीपी श्वेता श्रीवास्तव का कहना है कि दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली रेप पीड़िता और उसके साथी ने अमिताभ ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए थे। कहा था कि वह रेप के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय की मदद कर रहे हैं। रेप पीड़िता और आरोपी बसपा सांसद अतुल राय भी गोरखपुर के नजदीक के ही रहने वाले हैं, इस वजह से अमिताभ ठाकुर को गोरखपुर जाने से रोका गया है उन्हे गिरफ्तार नहीं किया गया है।
गौरतलब हो कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कुछ दिनों पहले एलान किया था कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शनिवार को चुनावी जनसंपर्क के लिए गोरखपुर जाने की जानकारी दी थी। शनिवार सुबह अमिताभ ठाकुर अपने घर से निकलकर पास की रेल विहार कॉलोनी में अपने एक मित्र के घर गए थे। तभी वहां पुलिस टीम लेकर पहुंचीं एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने अमिताभ ठाकुर को वहीं रोक लिया। उनसे कहा कि आप गोरखपुर न जाएं। जिसके बाद रेल विहार कॉलोनी के उक्त मकान के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई। जहां से कुछ देर बाद अमिताभ ठाकुर को उनके घर भेज दिया गया। उनके घर के बाहर और आसपास पुलिस तैनात है। एसीपी श्वेता श्रीवास्तव का कहना है कि अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्हें सिर्फ गोरखपुर जाने से रोका गया है।