जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कुशहा भाड़ के प्राथिमक पाठशाला में आयोजित हुई बैठक
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। सीयर ब्लाक के ग्राम सभा कुशहा भाड में भारत सरकार द्वारा संचालित और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कुशहा भाड़ के प्राथिमक पाठशाला बैठक किया गया. आचार्य महासमिति गोरखपुर के कर्मचारियों द्वारा लोगो को पानी की समस्या समझा, और पानी की बचत करने को बताया।
बताया कि उन क्षेत्रों में पीने के पानी को पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्कीम का शुभारम्भ किया। Department of Drinking Water and Sanitation के आंकड़ों के तहत अभी तक 18.33 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है। इस योजना के अंतर्गत गांव में आरो वाटर टैंक की स्थापना की जाएगी और शुद्ध पानी का सप्लाई पूरे गांव में किया जाएगा ग्राम सभा कुशहाँ भाड टीम में दीपचंद, अर्जुन कुमार, रामधार राजभर, राजन मद्धेशिया, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार, मुमताज, हासिम, सद्दाम, नंद जी, धर्मेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
कुशहाँभाड ग्राम प्रधान रामाधार राजभर ने कहा कि जिन लोगो को शौचालय योजना का लाभ मिला है। वे शौचालय का निर्माण करा ले। जिनको नही मिला है वो अगले योजना में उनका प्रस्ताव किये जायेंगे। तब तक सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करे। आरो वाटर टैंक की स्थापना जल्दी ही कि जाएगी और पूरे गांव में आरो का शुद्ध पानी सप्लाई किया जाएगा।