लखीमपुर खीरी कांड : हत्या सहित गंभीर धाराओं में दर्ज हुवे नामज़द मुक़दमे में 48 घंटे बाद भी नही हुई कोई गिरफ़्तारी
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। पलिया तहसील के अंतर्गत आने वाले तिकुनिया ग्राम में हुवे बवाल के मामले में नामज़द ऍफ़आईआर दर्ज होने के 48 घंटे बाद भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू और उसके अन्य 20 अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या और गैर इरादतन हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुक़दमे के दर्ज होने के बाद घटना से सम्बंधित कई वीडियो अब तक वायरल हो चुका है। पुलिस ने अभी तक कोई भी गिरफ़्तारी नही किया है।
बताते चले कि तिकुनिया में किसानों की मौत के मामले में रविवार रात 2:53 पर मृतक किसान दलजिंदर सिंह के भाई दलजीत सिंह की ओर से आशीष मिश्रा उर्फ मोनू और उसके 20 अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि भीड़ की शक्ल में आए हमलावरों ने लापरवाही से कार चढ़ाकर किसानों की हत्या कर दी। साथ ही हमला करके कई लोगों को गंभीर चोट भी पहुंचाई गई।
इस मामले में हत्या और गैर इरादतन हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में थाना तिकुनिया में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से कुछ धाराएं ऐसी हैं, जिनमें गिरफ्तारी का प्रावधान है और आजीवन कारावास या फांसी तक की सजा है। मगर रिपोर्ट दर्ज होने के 48 घंटे बाद तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। शायद पुलिस इस मामले में फुक फुक कर कदम उठा रही है।