लखीमपुर खीरी : बाढ़ को लेकर पलिया सहित पूरे जिले में जारी किया जिलाधिकारी ने अलर्ट
फारुख हुसैन
उत्तर प्रदेश में लगातार पहाड़ो और मैदानी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड स्थित बनबसा बांध से भारी मात्रा में पानी रिचार्ज किया गया है। जिसको लेकर पलिया सहित पूरे लखीमपुर खीरी जिले में डीएम डॉ0 अरविंद कुमार चौरसिया ने बाढ़ की आशंका को लेकर जिले को अलर्ट कर दिया है।
उन्होंने बताया कि बनबसा से आज 08 बजे तक 04 लाख 71 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो चुका है। जिसकी गति बहुत तेज है। यह दोपहर 03 बजे तक पहुंच सकता है। जिसको लेकर डीएम अरविंद कुमार चौरसिया जिले के सभी उप जिलाधिकारियों को शारदा नदी सहित अन्य नदियों के आसपास बसे गांव में मुनादी कर संभावित प्रभावित गांवों में निचले इलाकों को खाली कराए जाने का आदेश दिया है।
वही नेपाल में अगले 24 घंटे भी भारी बारिश की संभावना है। जिसके कारण नदी के आसपास ना जाने और ना ही नदी की सीमा से 50 मीटर की परिधि में किसी को रहने देने का भी आदेश दिया।वही निचले इलाकों से ग्रामीणों को निकालकर निकटवर्ती स्कूलों व बाढ़ राहत चौकियों में सुरक्षित पहुचाने का भी आदेश दिया है।