बीते 4 दिन पूर्व बाढ़ के पानी में बह जाने वाले ग्रामीण का शव हुआ बरामद,
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली पलिया क्षेत्र के मझ गई चौकी क्षेत्र के ग्राम विष्णुपुर निवासी के ग्रामीण के बीते 4 दिन पूर्व बाढ़ के पानी में बह जाने के बाद गोताखोरों की मदद से 4 दिन के बाद ग्रामीण का शव बरामद कर लिया गया है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मझगई चौकी क्षेत्र के ग्राम विष्णुपुर निवासी नेकी राम अपने मवेशियों के लिए बीते शनिवार को घास काटने के उद्देश्य से गांव के बाहर खेतों की ओर गया हुआ था। जहां पर बाढ़ के पानी की तेज धार की चपेट में आकर वह पानी में बह गया था। जिसका कुछ भी पता नहीं चल रहा था।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसके शव का पता लगाने की कोशिश कर रही थी। जिसके बाद 4 दिन के बाद देर शाम शव को 7 किलोमीटर दूरी पर पानी से बरामद कर लिया गया। जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।