पलिया बजाज चीनी मिल के बकाया भुगतान को लेकर किसानों के खाते में भेजे गए 25 करोड़, 31 दिसंबर तक आ सकते हैं 60 करोड़ रुपये
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में बकाया भुगतान को लेकर करीब 18 दिन तक चीनी मिल परिसर में चले किसान आंदोलन के बाद बनी सहमति के तहत मिल प्रशासन ने किसानों के खाते में 25 करोड़ रुपये की एडवाइज भेज दी गई है। सहमति पत्र के अनुसार, मिल प्रशासन को 31 दिसंबर तक किसानों को 85 करोड़ का भुगतान करना है। मिल प्रशासन से हुई वार्ता के अनुसार 31 दिसंबर तक मिल व किसानों के बीच हुई सहमति के अनुसार 60 करोड़ रुपए भेजे जाने को लेकर प्रयास जारी हैं।
बताते चले कि पलिया बजाज चीनी मिल के द्वारा किसानों का बकाया भुगतान ना होने से आक्रोशित किसानों ने नवीन पराई सत्र का बहिष्कार करते हुए चीनी मिल परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। बकाया भुगतान की मांग को लेकर चीनी मिल परिसर में 18 दिनों तक किसानों ने क्रमिक अनशन के साथ धरने को चलाया था। जिसके बाद सीडीओ की मौजूदगी में किसान व मिल अधिकारियों के बीच हुई बैठक में किसानों की मांगों के अनुसार सहमति बन गई थी। सहमति होने के बाद किसानों ने चीनी मिल को अपनी गन्ने की फसल देने का सिलसिला शुरू कर दिया था जो बदस्तूर जारी है।
किसान और मिल अधिकारियों के बीच हुई सहमति के तहत मिल अधिकारियों ने दो बार में किसानों के खातों में 25 करोड़ रुपए की एडवाइज भेज दी गई है। 31 दिसंबर तक मिल प्रशासन को किसानों के बकाया भुगतान में 85 करोड़ रुपए देना है। जिसमें 25 करोड़ रुपए मिल प्रशासन द्वारा दिए जा चुके हैं। बकाया 60 करोड़ रुपए 31 दिसंबर तक किसानों के खातों में भेजे जाने के प्रयास जारी होने की बात बताई। जानकारी देते हुए चीनी मिल के यूनिट हेड प्रदीप कुमार सालार ने बताया कि 25 करोड़ रुपए की एडवाइज किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। 31 दिसंबर तक 60 करोड़ रुपए किसानों को भेजे जाने को लेकर प्रयास जारी हैं।