उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के द्वारा हुआ कोरोना योद्धाओ का सम्मान

ए0 जावेद

वाराणसी। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के मनोनय व सम्मान समारोह का कार्यक्रम पराड़कर भवन, मैदागिन, वाराणसी में सम्पन्न हुआ। जिसमे प्रदेश संरक्षक व प्रदेश के टीम द्वारा जिला टीम के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र प्रदान किया गया और कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान उन लोगों का था, जब लोग अपनों से ही दूरी बना कर रह रहे थे। ऐसे में प्रदेश व जिले के चंद लोगों ने मजबूर और विवश लोगों की मदद को हाथ बढ़ाया था। जब कोरोना की दहशत से हर कोई डरा सहमा था। संक्रमण की मार से कहीं कराह निकल रही तो कहीं जान जा रही थी। कोहराम मचा हुआ था।

अपने ही अपनों से किनारा कर रहे थे ऐसे में समाज से देवदूत बनकर आगे आए उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के व्यापारियों ने सेवा और हौसले के साथ कोरोना पीड़ितों की मदद को हाथ बढ़ाए। चेहरे अनजाने थे, लेकिन भाव अपनेपन का था। खाद्य सामग्री से लेकर हर तरह की मदद को तत्पर रहे। जो जहां था, उसी क्षेत्र में मोर्चा संभाल कर कोरोना से लड़ने में जुट गया। इनके इस प्रयास ने न केवल बीमारी को अपना कदम रोकने पर मजबूर किया बल्कि पीड़ितों को कोरोना के कहर से बचाया भी। ऐसे ही कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए पराड़कर भवन में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे कोरोना से जंग लड़ने वाले कोरोना योद्धा शामिल थे। कोरोना योद्धा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अमरेंद्र कुमार वर्मा (एडीएम), मिर्ज़ापुर, विशिष्ट अतिथि पी0 एन0 वर्मा संयुक्त विकास आयुक्त आज़मगढ़ मण्डल, प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठजी,  प्रदेश महामंत्री शैलेष वर्मा,  प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सोनी थे।

माहौल पूरी तरह से उत्साह और उल्लास से लबरेज था। ऐसे माहौल में जब समारोह के शुभारंभ के लिए अतिथियों ने एक साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलन किया तो तालियों की गड़गड़हाट से योद्धाओं के सम्मान का आगाज हुआ। इसके बाद मंच से एक-एक कर कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने का क्रम शुरू हुआ। सुबह 11:30 बजे से 3:00 बजे तक चले इस आयोजन में पूरे प्रदेश व जिले से लगभग 80 योद्धाओं को सम्मानित किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष- जिला वाराणसी, अंबेडकर नगर, अयोध्या, सीतापुर सहित कई जिलों के अध्यक्ष की नियुक्ति हुई। साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र दिया गया सम्मान पाने के बाद इनके चेहरे पर सुकून व खुशी का भाव दिखा। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम सेठ “बच्चा” ने किया।

प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ कोई ऐसा मोर्चा नहीं था जहां कोरोना योद्धाओं ने मोर्चा न संभाला हो। चाहे बात स्वास्थ्य सेवा की हो, पुलिस द्वारा मदद करने की हो, सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मदद का हाथ बढ़ाने की रही हो। यह समग्र प्रयास ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारी ताकत बनी और हम उसको रोकने में कामयाब रहे।

प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण ने कहा कि हमारे कोरोना योद्धाओं ने सेवा की सिद्धि की और इसके जरिये लोगों को कोरोना की मार से वह राहत दी जिसकी उनको नितांत जरूरत थी। यह भी सही है कि बिना सिद्धि के प्रसिद्धि नहीं मिलती है। आज का यह सम्मान उस सिद्धि व प्रसिद्धि का प्रमाण पत्र है।

अमरेंद्र कुमार वर्मा (एडीएम) ने कहा कि आप सब मिलकर लड़े, तभी हम जीते और जिले को कोरोनामुक्त करने के अंतिम पायदन पर खड़े हैं। प्रशासन की पहल के साथ आपकी मदद का हाथ मिला तो कोरोना को रोकने की मजबूत दीवार खड़ी हुई। इसके चलते कोरोना को रुकना पड़ा और हम लोगों को बचा पाने व राहत देने में सफल हो सके।

पी0 एन0 वर्मा ने कहा कि कोरोना की विपरीत घड़ी में अपने सेवा भाव के साथ मजबूत हौसले संग कोरोना के खिलाफ जंग के मैदान में उतरे कोरोना योद्धा ही सम्मान के असल हकदार हैं। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ  द्वारा उनका किया जा रहा सम्मान निश्चित रूप से प्रशंसनीय और उनका मनोबल बढ़ाने वाला है।

कोरोना काल के चलते अब तक प्रदेश व जिला की सदस्यता नहीं कराई गई लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है और व्यापारियों के व्यापार सुचारु रुप से चलने लगे हैं। अब प्रदेश व जिला की सदस्यता एक अभियान चलाकर शीघ्र पूरी की जानी चाहिए। सम्मान समारोह में शामिल होने वाले अतिथि व संरक्षकों को मोमेंटो व शाल देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सत्यनारायण सेठ, गणेश सोनी, धनंजय सोनी, निरंजन सोनी, शिव सेठ, सतीश वर्मा, विकास वर्मा, अनूप सेठ आदि लोग मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *