प्रतियोगी छात्रो पर पुलिस बल के नाम पर हुई बर्बरता की अब आ रही तस्वीरे सामने, लॉज में घुस कर किया था प्रतियोगी छात्रो की पिटाई, बोले एसएसपी- अनावश्यक बल प्रयोग की होगी जाँच

आदिल अहमद

प्रयागराज। रेलवे एनटीपीसी नान टेक्नीकल पापुलर कैटेगरी भर्ती परीक्षा परिणामो में गड़बड़ी का आरोप लगा का कल मंगलवार को प्रतियोगी छात्रो ने जमकर हंगामा किया था। इस दरमियान रेलवे स्टेशन पर छात्रो ने जमकर बवाल काटा था। रेलवे ट्रैक को अपने कब्ज़े में लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। छोटा बघाड़ा में जुलूस निकालने के साथ प्रयाग स्टेशन पर ट्रेन रोक दी। पुलिस के लाठीचार्ज करने पर उन्होंने पथराव किया।

इस दरमियान पुलिस ने घेराबंदी और छात्रो को तितर बितर करने के लिए बल प्रयोग किया गया। मगर अब पुलिस के इस बल प्रयोग की बर्बरता दिखाती तस्वीरे और वीडियो सामने आने शुरू हो गए है। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते इन वीडियोज में पुलिस की बर्बरता साफ़ दिखाई दे रही है। प्रतियोगी छात्रो को तितर बितर करने पहुची पुलिस कुछ इस तरह से उन्हें हटाने पर आमादा हो गई कि पुलिस ने दरवाजे तुड़वाकर उनकी पिटाई की। इसमें कई छात्रों को चोटें पहुंची हैं। एक दर्जनों छात्र हिरासत में भी लिए गए।

गौरतलब हो कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के परिणाम में अनियमितता का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी लंबे समय से आंदोलनरत हैं। प्रतियोगियों का कहना था कि आरआरबी ने ग्रुप डी के पदों के लिए एक ही भर्ती परीक्षा कराने की घोषणा की थी, लेकिन अब दो परीक्षाएं कराई जा रही हैं। प्रतियोगी छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा उनका यह भी कहना था कि स्क्रीनिंग परीक्षा में एक पद के सापेक्ष 20-20 अभ्यर्थियों को क्वालीफाई कराने की घोषणा की गई थी, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे प्रतियोगी हैं, जिन्हें चार से पांच वर्ग में क्वालीफाई कराया गया। इसका नतीजा है कि एक पद के सापेक्ष चार से पांच अभ्यर्थी ही क्वालीफाई कर सके। इस प्रक्रिया में लाखों अभ्यर्थी स्क्रीनिंग परीक्षा में ही बाहर हो गए हैं। प्रतियोगियों की मांग है कि हर पद के सापेक्ष 20 लोगों को क्वालीफाई कराया जाए।

इसी क्रम में मंगलवार को दिन में करीब एक बजे अचानक सैकड़ों प्रतियोगी छात्र छोटा बघाड़ा में एकत्र हुए। फिर जुलूस बनाकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए वे प्रयाग स्टेशन पहुंचे। प्रतियोगियों की बड़ी संख्या को देखते हुए पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था तथा दुकानें बंद होने लगीं। स्टेशन पहुंचे प्रतियोगी छात्र कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन के सामने ट्रैक पर बैठ गए।  जिसके बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने छात्रों को समझाने की कोशिश किया था, लेकिन वे पीछे हटने के लिए तैयार नहीं थे।

इसके कुछ ही देर में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा। इससे नाराज प्रतियोगी छात्र ट्रैक पर बिछे बोल्डर फेंकने लगे। कुछ ही देर में पुलिस ने पूरे स्टेशन परिसर को अपने कब्जे में  ले लिया। वहां से भागकर प्रतियोगी छात्र स्टेशन के आसपास स्थित लॉज में घुस गए। पुलिस ने प्रतियोगियों को वहां भी नहीं छोड़ा। पुलिस ने कई लॉज के दरवाजे तोड़ दिए तथा छात्रों की पिटाई किया। पुलिस की इस कार्रवाई से प्रतियोगी छात्रों में जबरदस्त नाराजगी है तो अलग-अलग संगठन के लोगों ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अब कल रात से ही सोशल मीडिया पर इस पुलिस बर्बरता की वीडियो और फोटो वायरल हो रही है। जिसके ऊपर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। वही एसएसपी प्रयागराज ने इस मामले में अनावश्यक बल प्रयोग की जाँच का आदेश दिया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *