आज़म खान ने जेल से ही नामांकन प्रक्रिया किया पूरी
शाहीन बनारसी
डेस्क। पूर्व मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आज़म खान ने जेल से ही नामांकन की प्रक्रिया आज पूरी कर लिया है। आज़म खान जेल से ही विधान सभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसके लिए कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद उन्होंने जेल से ही पर्चा दाखिल करने के लिए नामांकन की प्रकिया को पूरा किया है।
सांसद आजम खां 27 फरवरी 2020 से सीतापुर की जेल में बंद हैं। उनके साथ उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्ला आजम भी बंद थे लेकिन पत्नी और बेटा दोनों ही जेल से छूट कर जा चुके हैं। मौजूदा समय में सिर्फ आजम बंद हैं। उनके खिलाफ रामपुर में कुल 87 मामले दर्ज हैं। दो मामलों को छोड़कर सभी मामलों में जमानत मंजूर हो चुकी है।
ऐसे में आजम के भी जेल से छुटने की सुगबुगाहट हो रही है। हालांकि, वह जेल से कब बाहर आते हैं, अभी यह तय नहीं है लेकिन इस बीच विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी ने उन्हें रामपुर सदर सीट से टिकट दिया है। नामांकन की तारीख करीब आ गई है।
ऐसे में जेल से ही नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आजम के वकील ने कोर्ट में याचिका दायर कर अनुमति मांगी थी। जेलर आरएस यादव ने बताया कि, कोर्ट ने जेल से नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अनुमति दे दी थी। बताया कि इसके बाद रामपुर से रिटर्निंग ऑफिसर, प्रस्तावित और अधिवक्ता सीतापुर जेल आए थे। यहां पर उन्होंने नामांकन दाखिल करने की होने वाली प्रक्रिया को पूरा कराया। हस्ताक्षर करवाया। इसके बाद दस्तावेज लेकर रामपुर चले गए हैं। जेलर ने बताया कि रामपुर में नामांकन के लिए 27 जनवरी को आजम खान का पर्चा दाखिल किया जाएगा।