आगरा- वायुससेना ने करवाया 3 गावो पर मुकदमा।
आगरा। शीतल सिंह “माया“। आतंकी हमलों के मददेनजर सुरक्षा को लेकर वायुसेना और प्रशासन के अफसर अब कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। इसी लिहाज से अब तक एयरफोर्स से स्टेशन के 900 मीटर के दायरे में अवैध निर्माण को लेकर कान खडे़ हो गए हैं। निर्माण करने वालों के खिलाफ वायु सेना के अधिकारियों ने तीन गांव पर सख्त रवैया अपनाया है। उन्होंने थाना मलपुरा में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
विमानों की लैंडिंग पर खतरा
एयरफोर्स स्टेशन से 900 मी। के दायरे में अवैध निर्माण करने पर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने वाले विमानों के लिए खतरे की आशंका बनी हुई है। हालांकि इस बारे में आसपास गांवों के लोगों को कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन अवैध निर्माण करने वालों ने इसे हलके में लिया है। चूंकि हाल ही में पठानकोट के एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ है तो एयरफोर्स स्टेशन के आला अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं। उन्होंने सुरक्षा पर चौकसी बरतना शुरू कर दी है। आसपास के अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर महकमा सख्त हो गया है।
अतिक्रमण करने का आरोप लगाया
शनिवार को एयरफोर्स स्टेशन अधिकारी राहुल नायक ने तीन गांवों के लोगों के खिलाफ थाना मलपुरा में धारा 447, 448 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इन धाराओं के तहत लोगों पर अवैध अतिक्रमण करने का आरोप लगा है। जिन गांवों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, उनमें ग्राम पंचायत धनौली का मजरा नगला नंदा, मुल्ला की प्याऊ और ग्राम पंचायत बल्हैरा गांव हैं। अब अफसरों के इस कदम से दस हजार ग्रामीणों के प्रभावित होने की आशंकाएं प्रबल हो गई हैं। तीनों गांवों के ग्रामीण यदि एकजुट हुए तो कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।