महफिल सजानी इन्हें भी आती है
।।।।।नीलोफर के कलम की मिर्ची।।।।।
हाथी वाली पार्टी में अभी तक बहनजी के जन्मदिन की ही चर्चाएं होतीं थीं। लेकिन, बसपा सरकार में मंत्री रहे और एनआरएचएम महाघोटाले में बर्खास्त किए गए अनंत महिमा वाले नेता महाशय के जन्मदिन समारोह में शासन और पुलिस के डीजी स्तर तक के आला अफसरों की मौजूदगी ने सबको चौंका दिया। आलीशान होटल में हुए समारोह में बसपा के तो चंद नेता ही थे। अलबत्ता मेहमानों में पुलिस के वे आला अफसर भी थे,
जिनकी सीबीआई में तैनाती के दौरान एनआरएचएम घोटाले के शुरुआती केस दर्ज हुए थे। हालांकि उन्हें बाद में सीबीआई में एक्सटेंशन नहीं मिला। पहली ही फिल्म से स्टार बन जाने वाली पुरानी फिल्मी अदाकारा भी पार्टी में थीं। मंत्री रहते इन महाशय ने एनआरएचएम के फंड से राजधानी में इस अभिनेत्री का शानदार कार्यक्रम करवाया था। सियासी गलियारे में यह महफिल चर्चा का विषय केवल इसलिए नहीं बनी कि बहनजी के अलावा किसी दूसरे बसपाई ने राजधानी में शान-ओ-शौकत से जन्मदिन मनाने का दम दिखाया, बल्कि भाई लोग इसे नौकरशाही के बदले मन के संकेत के रूप में भी देख रहे हैं। यह भी खुलासा हुआ कि दो बार सीबीआई की पूछताछ के बावजूद बर्खास्त मंत्री बचे कैसे रह गए।