मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया निरिक्षण
बलिया। नुरुल्होदा। मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया डा० पी०के० सिंह ने प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र बघुड़ी के मातृत्व दिवस विशेष सत्र का निरीक्षण किया।
सी एम ओ के अचानक पी एच सी पर पहुचने अफरा तफरी मच गयी।
सी एम ओ के अचानक पी एच सी पर पहुचने अफरा तफरी मच गयी।
सबसे पहले उन्होने आयोजित मातृत्व दिवस सत्र का निरीक्षण किया सत्र स्थल पर वैनर उचित तरिके से नही लगने पर स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगायी उन्होंने जनरेटर कक्ष व प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया । जर्जर हालात मे जनरेटर व टुटी वायरिंग को जल्द ठीक कराने के एम ओ आई सी प्रेम प्रकाश को आश्वासन दिया। पी एच सी कैम्पस मे लगे बागवानी को देख कर काफी प्रसन्नता ब्यक्त की उन्होने अपने स्तर से बागवानी की चाहर दीवारी कराने की बात कही । निरीक्षण के दौरान फर्नीचर आलमारी व डीफ्रीजर का अभाव देखर कर उन्होने जिले से आपूर्ती दिलाने का आश्वासन दिया । निरीक्षण के दौरान एम ओ आई सी पर प्रेमप्रकाश डा० बी के राय डा०ए के सिंह वी के मिश्र ए आर ओ डा० डी एन तिवारी एच वी पुष्पावती के अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।