350 बेटिया हुई अपने बाबुल के घर से बिदा

बलिया। अखिलेश सैनी। आज दिनाक 28 जनवरी 2016 को नाथ बाबा के मंदिर प्रांगण में सामूहिक विवाह का आयोजन बहुजन समाज पार्टी के वर्तमान रसड़ा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह जी के द्वारा कराया गया। जिसके अंतर्गत 351 जोड़ो को वैवाहिक जीवन में प्रवेश करना संभव था परंतु बिडम्बना ये रही की किसी कारण बस एक शादी के जोड़े से लड़की शादी समारोह में सम्मलित नहीं हुई जिसके कारण 351 की जगह350 शादी के जोड़े ही वैवाहिक समारोह में वैवाहिक जीवन में प्रवेश किये। बताते चले की विगत वर्ष 251 जोड़ो को ऐसे ही एक कार्यक्रम में शादी के मंगल बंधन में बाँधा गया था। इस बार 350 जोड़ो का विवाह हुवा जबकि कार्यक्रम 351 विवाह का कार्यक्रम था। एक जोड़ा मे लड़का पक्ष तो आया था लेकिन लड़की पक्ष से लड़की नहीं आई।

इस भव्य कार्यक्रम को देखने हेतु दूर दूर से लोग आये हुवे थे जिनकी संख्या लगभग 2 से 3 लाख रही। वही काफी भीड़ होने के कारण नाथ बाबा का मंदिर प्रांगण छोटा पड़ा जिसके कारण जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही किसी महिला की सोने की चैन गुम हो जाने की खबर भी संज्ञान में आई। पब्लिक के बीच आपस में धक्का मुक्की भी हुई। मौके पर मौजूद प्रशासन ने अपना काम बखुबी अंजाम दिया। इस समारोह में बलिया के कप्तान अनीस अहमद अंसारी तथा जिलाधिकारी शरद कुमार ने भी आकर वर – वधु को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में कोई कमी या त्रुटि न आ जाये इसके लिए उमाशंकर सिंह ने खुद समय समय पर चारो तरफ का जायजा लेते रहे। उनके साथ साथ उनकी पत्नी भी खूब हाथ बटाया। दोनों ने वर-वधु को आशीर्वाद दे पुरे कार्यक्रम को सही तरीके से संपन्न होने में अपना अहम योगदान दिया। वैवाहिक समारोह में रंगा रंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ,रवि किशन,मोहनी पाण्डे व निशा पाण्डेय ने अपनी कला प्रस्तुत कर लोगो का मन मोहा।
विदाई हेतु दिए गए सामान—-कलर टी.वी, डबल बेड, गद्दा, रजाई, बर्तन सेट, गैस चूल्हा सेट, सूटकेस, पंखा आदि।
जेवर— सोना- (1)मंगल सूत्र,(2)कान की बाली।
चांदी–(3)मिना(बिछिया),(4)मेहदी छाला,(5)पायल। इसके साथ साथ सभी जोड़ो को पाँच पाँच साड़ी भी आयोजक द्वारा प्रदान की गयी। पत्रकारो से रूबरू होते हुए उमाशंकर सिंह ने बताया की धरती पर अगर कोई पुण्य का काम है तो वो है कन्यादान।
हमारे संवाददाता से बातचीत में फ़िल्म स्टार रवि किशन ने कहा की हमने आज तक अब तक की अपने जीवन में इतना बड़ा शादी समारोह नहीं देखा था “जे न देखि उ पछताई”। आज यहाँ आकर आपार हर्ष हमें हो रहा है। सचमुच में बलिया की धरती वीरो की धरती है। हमारे संवाददाता ने हुए शादी के जोड़ो से उनका हाल जानना चाहा तो जोड़ो ने बताया की हमें आपार हर्ष हो रहा है ये सोचकर की हमारे शादी में इतना जन सैलाब इकठ्ठा होगा हमने सपने में नहीं सोचा था और हमारे शादी में जिले के आलाधिकारी भी मौजूद होंगे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *