पार्षद करवा रहा केडीए एलाटी के घर पर कब्ज़ा, पीड़ित ने लगायी एसएसपी से गुहार

कानपुर। दिग्विजय सिंह। पनकी थाना क्षेत्र स्थित रतनपुर कालोनी में हरी शरणम दुबे अपने परिवार के साथ केडीए द्वारा उनको एलाट की गयी ई0डब्लू0एस० कालोनी में रहते हैं, जिसकी किस्तें भी वो बराबर केडीए में भर रहे हैं, शुक्रवार को उनके घर पनकी ने उनके घर में घुसकर कब्ज़ा करने की नियत से पीड़ित घर खाली न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है, वंही डरे सहमे परिवार ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी है|

मिली जानकारी के अनुसार हरी शरणम दुबे अपने परिवार के साथ ई0डब्लू0एस0-160ए/876, रतनपुर पनकी में रहते हैं, घर में पत्नी सहित एक बीटा और बेटी है, वो खुद काफी असहाय और हृदय रोग से पीडि़त है, किसी तरह से अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं| पीड़ित के अनुसार यह कालोनी कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सन् 1990 में लाटरी द्वारा उन्हें मिली थी एवं आवंटन पत्र एवं सभी दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं, और वही विगत 17 सालों से कानपुर विकास प्राधिकरण की बैंक शाखा में किस्ते जमा करते चले आ रहे है, चूंकि रजिस्ट्री न होने के कारण पीड़ित ने जब के0डी0ए0 की एकल विण्डों में पूर्ण दस्तावेज देते हुये रजिस्ट्री कराने की मांग की, तो पता चला कि म0नं0 ई0डब्लू0एस0-160ए/876, रतनपुर पनकी कानपुर नगर की रजिस्ट्री किसी अन्य व्यक्ति (अभय शंखवार) पुत्र श्री चन्द्रपाल शंखवार निवासी- मकान नं0 301 एम0आई0 बर्रा कानपुर नगर को दिनांक 20.01.2016 में की जा चुकी है, जबकि अभी तक उन को कानपुर विकास प्राधिकरण से कोई भी सूचना या नोटिस नहीं दी गयी है।वंही शुक्रवार अचानक पनकी पार्षद अशोक दुबे घर में घुस आये और शनिवार तक मकान खाली न करने पर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए चले गए, वंही पीड़ित ने कानपुर एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है|

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *