अपर आयुक्त का हुवा दौरा
उन्होंने फ़ोन पर बताया की ग्राम सभा कोथ में 750 लोगो को पेंशन मिलता था अब केवल 140 लोगो को ही पेंशन मिलता है ग्राम सभा कठोड़ा में 350 लोगो को वृद्धा पेंशन मिलती थी। लेकिन 2 वर्ष से नही मिल रहा रहा है ग्राम सभा भरथाव में पहले 100 लोगो को पेंशन मिलती थी। उसके बाद 40 अब 12 लोगो को मिलती है ग्राम सभा चकखान व बनहरा में भी पेंशन सम्बंधित समस्या को अवगत कराये तथा इतनी भारी मात्रा में पेंशन की कटौती कैसे हुए ? पेंशन पहले गलत लोगो को दिया जा रहा था या सही लोगो को ? इतनी भारी मात्रा में अपात्र लोगो को पेंशन कैसे मिली ? इन सब बिन्दुओ पर जाँच करने के दिशा निर्देश दिए।
प्रधान संघ अध्यक्ष देवनाथ यादव ने खाता संचालन की बात कही तो उन्होंने कहा की जल्द से जल्द चालू हो जायेगा साथ ही साथ उन्होंने कहा की जॉब कार्ड धारको का पैसा 8 से 15 दिन के अंदर खाते में आ जायेगा। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी रणधीर कुमार ए डी ओ पंचायत जय प्रकाश सिंह, बड़े बाबू माजिद अली,जकाउल्लाह खान,ओम प्रकाश व प्रधान संघ अध्यक्ष देवनाथ यादव प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार उपस्थित रहे।